नई दिल्ली, 02 मार्च। BJP VIP Seats : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान कर दिया है। सभी को चौकाते हुए पार्टी ने पूरी 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें नए चेहरों को मौका दिया गया है, महिलाओं पर दांव चला गया है और पिछड़ों को भी कई सीटों पर दावेदारी ठोकने का मौका मिला है। लेकिन देश की कई ऐसी VIP सीट्स भी हैं जिन पर सभी की नजर रहने वाली है। एक नजर उन वीआईपी सीट्स पर डालते हैं और समझते हैं कि वहां से बीजेपी ने किन्हें उतारा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से सबसे बड़ी VIP सीट वाराणसी बन चुकी हैं। एक बार फिर पीएम इसी सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। हर बार बड़े मार्जिन से चुनाव जीत रहे मोदी फिर काशी की जनता पर ही भरोसा जता रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नवाबों की नगरी पर हमेशा से ही पूरे देश की नजर रही है, ऐसे में इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प रहेगा।
मथुरा को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी कि बीजेपी इस बार हेमा मालिनी को फिर मौका देंगी या नहीं, लेकिन पार्टी ने अभिनेत्री को ना सिर्फ मौका दिया है, बल्कि मथुरा से ही फिर लड़ने का ऐलान कर दिया गया है। अमेठी से बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी पर भरोसा जता दिया है, राहुल गांधी को हराने का रिवॉर्ड उन्हें मिला है। इसी तरह गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह फिर चुनावी दांव खेलने जा रहे हैं। पोरबंदर से मनसुख मंडाविया को भी इस बार टिकट दिया गया है। नवसारी से सीआर पाटिल को भी उतारने का काम हुआ है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट भी हाई प्रोफाइनल मानी जाती है। वहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी नई दिल्ली से टिकट देकर बीजेपी ने सभी को चौका दिया है। मेनका गांधी का टिकट काट उन्हें यहां से मौका दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश से फिर किरण रिजिजू चुनावी मैदान में उतारे गए हैं, वहीं असम के डिब्रूगढ़ से पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को मौका दिया गया है। बंगाल में इस बार बीजेपी ने आसनसोल सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मौका देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है।
राजस्थान की कुछ सीटों की बात करें तो कोटा से ओम बिरला एक (BJP VIP Seats) बार फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर जोधपुर से ही टिकट दिया गया है। वहीं चित्तौड़गड़ से सीपी जोशी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।