BJP's BIG BET: BJP's big bet...! The father of the deceased in Biranpur violence was made the candidate...hear what Congress veteran said for him VIDEOBJP's BIG BET
Spread the love

रायपुर, 10 अक्टूबर। BJP’s BIG BET : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। राज्य में आचार संहिता लगने के करीब 4 घंटे बाद बीजेपी ने अपने 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम साजा विधानसभा सीट से हैं। बीजेपी ने साजा विधानसभा से ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया है। ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में छत्तीसगढ़ में इसी साल हिंसा हुई थी। इस हिंसा के में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता को बीजेपी ने टिकट देकर बड़ा दांव खेला है।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकट (BJP’s BIG BET) देने की रणनीति बनी थी। टिकट मिलने के बाद ईश्वर साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मेरे हर दुख दर्द में बीजेपी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। मेरे बेटे को न्याय मिले इसलिए मुझे बीजेपी ने साजा से टिकट दिया है।

भुनेश्वर साहू की हुई थी हत्या

बता दें कि 6 अप्रैल, 2023 में बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों की झड़प के बाद भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गांव में हिंसा भड़क गई थी। गांव में कुछ घरों में आगजनी की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस गांव में धारा 144 लागू कर दी थी। कई दिनों तक गांव हिंसा की चपेट में रहा। अब बीजेपी ने ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाकर सियासी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।

मंत्री को देंगे चुनौती?

वर्तमान में साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर रवीन्द्र चौबे विधायक हैं। चौबे, भूपेश बघेल कैबिनेट में मंत्री भी हैं। इस बार भी टिकट के दावेदारों के प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ईश्वर साहू का मुकाबला मंत्री रवीन्द्र चौबे के साथ हो सकता है।

दो चरणों में होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज के लिए 17 सिंतबर को वोटिंग होनी है। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर (BJP’s BIG BET) को जारी किया जाएगा।

You missed