Death of Congress Leader: Big news came from Kondagaon district...! Congress leader died after being hit by BJP leader's carDeath of Congress Leader
Spread the love

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। BJP’s Capture : दिल्ली चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। रेखा गुप्ता ने बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दिल्ली में सीएम के बाद अब मेयर भी बीजेपी का होगा। आम आदमी पार्टी मेयर पद के लिए चुनाव में मैदान से हट गई है।

आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि इस बार वो मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है वहां साम दाम दण्ड भेद अपनाकर सरकारें बनाती है। दूसरी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी सरकार बनाती है। MCD चुनाव को गुजरात चुनाव के साथ कराया गया, लेकिन उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हुई। पिछले ढाई साल से आम आदमी पार्टी के पार्षदों को बीजेपी तोड़कर लेकर के गई। हम किसी भी विधायक या पार्षद को खरीदने बेचने में यकीन नहीं करती।

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, इस वक्त तोड़फोड़ के बाद MCD में बीजेपी की बहुमत है। हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते। तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए। दिल्ली के कानून से लेकर सफाई तक की जिम्मेदारी निभाएं। हम एक मजबूत विपक्ष की राजनीति निभाएंगे। आतिशी ने कहा, बीजेपी ने तोड़फोड़ करके निगम में अपना संख्याबल बढ़ा लिया है, अगर हमें चुनाव (BJP’s Capture) जीतना है तो तोड़फोड़ करनी पड़ेगी जोकि हम नहीं कर सकते।