BJP's Infighting: BJP's infighting came to the fore in Jashpur...! The former minister expressed his pain while crying...before this the daughter of the late MLA also made allegations...see VIDEOBJP's Infighting
Spread the love

जशपुर, 11 अक्टूबर। BJP’s Infighting : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से मंत्रियों में रोष देखने को मिल रहा है। इसी बीच जशपुर से पूर्व मंत्री और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे फफक फफककर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MLA Late Bhima Mandavi : दंतेवाड़ा से बड़ी खबर…! दिवंगत विधायक की बेटी दीपा मंडावी का BJP से सवाल- क्यों किया उनके साथ ऐसा…? देखें क्या है सवाल…VIDEO

टिकट नहीं मिलने पर क्या कहा-

गणेशराम भगत को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं को संबोतिध करते हुए और रोते हुए कहा कि, अब नहीं हुआ तो जशपुर अब गया। दरअसल, जशपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री गणेशराम टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें इग्नोर कर दिया और इस बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए टिकट (BJP’s Infighting) नहीं दिया।

You missed