रायपुर, 15 जुलाई। BJYM Leader : देर रात थाने में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भाजयुमो नेता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, नेता ने पुलिस कार्रवाई से आहत होकर यह कदम उठाया है। नेता का आरोप है कि अपहरण व मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपित को थाने से छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोक लिया।
दो दिन पहले भाजयुमो नेता मनीष साहू ने अपने अपहरण के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी
पुलिस ने नॉन वेलेबल धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध में देर रात भाजयुमो नेता ने थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़क की खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भाजयुमो नेता को मनाने में कामयाबी पाई।