Spread the love

मुजफ्फरनगर, 03 मई। BKU : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली उस वक्त विवादों में आ गई जब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को वहां मौजूद भारी भीड़ ने विरोध का निशाना बनाते हुए धक्का-मुक्की कर दी। इस घटनाक्रम से माहौल तनावपूर्ण हो गया और प्रशासन को स्थिति संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।

भीड़ में लगे ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे

मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से नाराज भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आपातकालीन महापंचायत बुलाने की घोषणा की है। उन्होंने इसे किसान समाज के सम्मान और अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताया।

घटना के बाद राकेश टिकैत के आवास पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए, वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद हरेंद्र मलिक ने टिकैत से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर इसलिए कि विरोध करने वाली भीड़ ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी।

‘पूर्व नियोजित साजिश’ का हिस्सा

राकेश टिकैत ने इस विरोध को ‘पूर्व नियोजित साजिश’ करार दिया और इशारों में कुछ राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, नरेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि घटना को अंजाम देने वाले कोई भी हों, लेकिन BKU अपने इतिहास पर दाग नहीं लगने देगी। यह प्रकरण किसानों की एकता और संगठनात्मक स्थिरता के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

इसलिए किया विरोध

पहलगाम प्रकरण के बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिंधू नदी का पानी बंद किए जाने को गलत बताया था। इसका विरोध शुरू हो गया। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के बयानों पर भी कुछ लोग नाराज थे। ऐसे माहौल में टिकैत जन आक्रोश यात्रा में पहुंचे तो उनकी हूटिंग की गई।