Spread the love

बिलासपुर, 11 दिसम्बर| Black Magic Case In Bilaspur : जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च रख दिया. इसके साथ ही मरी हुई मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ा है| इसमें घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की को लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई (Black Magic Case In Bilaspur)है| साथ ही उस लड़की पर ग्रह बाधा के कारण परिवार वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है| इसकी शिकायत सीपत थाने में की गई है| पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है|

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम पंधी में रहने वाले वृंदा केंवट किसान हैं| किसी ने उनके आंगन में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी| इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है, जिसमें किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई (Black Magic Case In Bilaspur)है|

साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है| किसान ने इसकी शिकायत थाने में की है| मामले में पुलिस की टीम ने गांव के लोगों से पूछताछ की है|

किसान के घर मई में हुई थी शादी, दूल्हे का किसी ने काट दिया था कान

गांव के लोगों और परिजनों के मुताबिक, वृंदा की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है| पुलिस की टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं| इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है| पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बीते मई महीने में वृंदा के घर वैवाहिक कार्यक्रम था| इस दौरान परिवार के सदस्य आंगन में ही सो रहे थे| रात को किसी ने उनकी बाइक पार कर (Black Magic Case In Bilaspur)दी|

साथ ही दूल्हे पर जानलेवा हमला करते हुए उनका कान काट दिया गया| इसकी भनक परिवार के सदस्यों को नहीं लगी| चोरों के भागने के बाद दूल्हे की नींद खुली| कान से बहते खून को देखकर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की शिकायत सीपत थाने में की थी| इस घटना को भी मई महीने में हुई चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है|