मुंबई, 13 मार्च। Black Magic in Hospital : मुंबई के प्रतिष्ठित लीलावती अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मौजूदा ट्रस्टियों ने दावा किया है कि अस्पताल परिसर में काला जादू किया जा रहा था।
ट्रस्टियों के कार्यालय के फर्श के नीचे से 8 कलश बरामद हुए हैं, जिनमें इंसानी हड्डियां, बाल और काले जादू में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला है। इस घटना ने न केवल अस्पताल की साख पर सवाल उठाए हैं, बल्कि भारत में अंधविश्वास और काले जादू की प्रथा की गहरी पैठ को भी एक बार फिर रेखांकित किया है।
केबिन की खुदाई में हुआ खुलासा

लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी प्रशांत मेहता और कार्यकारी निदेशक परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह खुलासा तब हुआ, जब पूर्व ट्रस्टियों पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के दौरान उनके केबिन की खुदाई की गई। खुदाई में मिले इन कलशों को देखकर ट्रस्टियों ने आरोप लगाया कि यह काला जादू का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मौजूदा बोर्ड को नुकसान पहुंचाना या उनकी साख को कमजोर करना हो सकता है। इस मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, और कोर्ट ने भी जांच शुरू कर दी है।
बहरहाल, लीलावती अस्पताल (Black Magic in Hospital) का यह मामला अभी जांच के दायरे में है। ट्रस्टियों का कहना है कि पूर्व ट्रस्टियों ने न केवल काला जादू किया, बल्कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन भी किया।