मुंबई, 28 सितंबर। Black Marketing : पूरे देश में अगले साल जनवरी में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी कोल्डप्ले (Coldplay) कॉन्सर्ट काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में लोगों के बीच कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने के लिए भी काफी क्रेज हैं. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट लेने के लिए लोगों के बीच उत्साह को देखकर टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. इसी कालाबाजारी के मामले में बुकमायशो घिर गई है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने बुकमायशो की पेरेंट कंपनी को समन भेजा है. बुकमायशो (bookmyshow) पर आरोप लगा है कि वह कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक में बेच रही है.
EWO ने भेजा बुकमायशो को समन
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने बुकमायशो की पेरेंट कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ और कंपनी के टेक्निकल हेड आशीष हेमराजानी को समन भेजा है. इस मामले की शिकायत एडवोकेट अमित व्यास ने EWO से की. एडवोकेट अमित व्यास के मुताबिक जिन टिकटों की कीमत मूल रूप से 2,500 रुपये थी , उन्हें अब तीसरी पार्टी और प्रभावशाली लोगों द्वारा 3 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. व्यास धोखाधड़ी के आरोपों के आधार पर कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
बुकमायशो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बुक माय शो का किसी भी थर्ड पार्टी जैसे वियागोगो या गिग्स बर्ग से कनेक्शन नहीं है. आपको इससे भारी नुकसान और रिस्क हो सकता है. सिर्फ हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैलिड हैं.” आपको बता दें कि भारत में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट 18.,19 और 21 जनवरी को होने वाला है.