Spread the love

बलरामपुर, 29 अगस्त। Blind Murder Exposed : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर से कई टुकड़ों में काटा और उसे अलग-अलग बोरों में भरकर अयोध्या के सरयू नदी और बलरामपुर में फेंक दिया। बलरामपुर में पाए गए शव के टुकड़ों की तफ्तीश करते हुए पुलिस के हाथ उसके पति के गिरेबान तक पहुंचे तो 21 दिन बाद कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए।

कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका

6 अगस्त 2024 को बलरामपुर में कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिहवा गांव के पास एक बाग में बोरे में शव के कुछ टुकड़े बरामद हुए थे। पुलिस के लिए इस शव की शिनाख्त करना एक बड़ी चुनौती थी। काफी मशक्कत के बाद तफ्तीश करते हुए सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो पता चला कि उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। एसपी विकास कुमार के मुताबिक गोंडा जिला मुख्यालय के रानी बाजार का रहने वाला शंकर दयाल गुप्ता ही अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे का कातिल निकला। शंकर दयाल ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और कुछ टुकड़ों को बलरामपुर में लाकर फेंक दिया था।

पत्नी से संपत्ति को लेकर था विवाद

पुलिस के मुताबिक शंकर दयाल गुप्ता का अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे से संपत्ति को लेकर काफी विवाद होता था। 1 अगस्त को शंकर दयाल पांडे ने गड़ासे से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद आरी से उसके दोनों हाथ काट डाले। 3 अगस्त को सिर और हाथ के टुकड़ों को बोरे में भरकर अयोध्या में सरयू नदी में फेंक दिया। इसके बाद शंकर दयाल शव के अन्य अंगों को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर खरीद कर लाया और उससे शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग बोरों में भर दिया।

धड़ के निचले हिस्से को एक बोरे में भरकर 6 अगस्त को बलरामपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कम्हरिहवा गांव के निकट एक बाग में बाइक से लाकर फेंक दिया। फिर 7 अगस्त को शेष बचे शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर फिर अयोध्या के सरयू नदी में ले जाकर फेंक दिया। शव के जो टुकड़े बलरामपुर में बरामद हुए इस के आधार पर पुलिस ने इस वीभत्स हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की।

CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने सीसीटीवी में शव के टुकड़ों को बाइक पर ले जाते हुए शंकर दयाल गुप्ता को ट्रेस किया। शव को टुकड़े टुकड़ों में काटकर उन्हें ठिकाने लगाने के बाद शंकर दयाल गुप्ता अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके बाहर चला गया था। कई दिनों के बाद जब वह वापस लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस वीभत्स हत्याकांड में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रिक कटर मशीन, लोहे की आरी, मृतका की मोबाइल और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

You missed