Spread the love

बस्तर, 28 नवंबर। Blood Donation : बस्तर डिवीजन एनवी एल्युमिनी एसोसिएशन (बडजा) के तत्वाधान में बीजापुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में रक्तदान किया। ज्ञात हो कि बड़जा, बस्तर संभाग के सातों जिलों के नवोदय विद्यालयों से निकले छात्रों का पंजीकृत संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाना है।

गत माह कन्या रेसीडेंशियल स्कूल नैमेड में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर लगभग 84 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया था। इसी तारतम्य में सामाजिक सहभागिता निभाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एक महिला रक्तवीर सहित कुल 18 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्त वीरों को सिविल सर्जन श्रीमती डॉ रत्ना ठाकुर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर श्री अरुण सर एवं आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कंवर के कर कमलो से फूल माला पहनाकर, सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय प्रबंधन का विशेष सहयोग के साथ साथ जलपान एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष रूप से बड़जा उपाध्यक्ष अंकित गांधरला, जिला संयोजक सदाशिव दुर्गम, अमित गांधरला, देव प्रकाश चापड़ी, डालेंद्र देवांगन, भरत दुब्बा, अनूप निषाद, मोहन झाड़ी, बीरेंद्र कुवारिया, रीना साहू, मोहन कुमार, सुभाष, शांतिलाल, गुप्ता जी आदि का विशेष सहयोग रहा।

You missed