Bloody Game: Husband came home after one and a half month... When wife did not open the door, he peeped through the window... Wife in objectionable condition with lover...? Neck cut with a single blow of sharp weaponBloody Game
Spread the love

बहराइच, 16 सितंबर। Bloody Game : यूपी के बहराइच में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद पति की पत्नी और उसके प्रेमी से भिड़ंत हो गई। इस बीच पति ने धारदार हथियार (बांके) से पत्नी और प्रेमी पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट के दौरान पति भी चोटिल हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना में शामिल आरोपी के भांजे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

मामले में बहराइच के एसपी सिटी ने बताया कि अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति और प्रेमी के बीच मारपीट हुई, जिसमें पति ने घर में रखे बांके से प्रेमी की हत्या कर दी। घटना में पति-पत्नी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा। फिलहाल, डेड बॉडी को रिकवर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।

दरअसल, जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गुड्डू (पुत्र सुलेमान) का कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र की खतीबुन्निशा नाम की विवाहित महिला के साथ अफेयर चल रहा था। बीती शाम खतीबुन्निशा ने अपने प्रेमी गुड्डू को ससुराल में अपने घर बुला लिया। दोनों कमरे में थे। तभी खतीबुन्निशा का पति हलीम जो कि अहमदाबाद में ट्रक ड्राइवर है, वह भी घर पहुंच गया।

कमरे में प्रेमी संग थी पत्नी 

घर का दरवाजा बंद होने पर हलीम को कुछ शक हुआ। उसने घर की खिड़की से जब भीतर देखा तो पत्नी खतीबुन्निशा व उसका प्रेमी गुड्डू आपत्तिजनक अवस्था में नजर आया। जिसकी बाद गुस्से में हलीम ने गुड्डू पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. आखिर में हलीम ने अपने घर में रखे धारदार बांके से गुड्डू की हत्या कर दी। वहीं, अपनी पत्नी को भी उसी बांके से मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में हलीम और उसकी पत्नी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बाद में दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे आरोपी पति हलीम ने बताया कि वो अहमदाबाद में ट्रक चलाता है। डेढ़ महीने बाद वह कल ही घर आया था, जहां उसने गुड्डू को पत्नी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। ये देख उसे गुस्सा आ गया और गुड्डू से उसकी मारपीट हो गई। इस दौरान बांके के वार से गुड्डू की जान चली गई।

हलीम के मुताबिक, गुड्डू ने भी उस पर बांके से हमला किया था। जिसमें उसे चोटें आई हैं। मौके पर हलीम का भांजा भी था।वहीं, इस मामले में अस्पताल में भर्ती खतीबुन्निशा ने पुलिस को बताया की उसके पति हलीम ने प्लान करके गुड्डू को घर बुलाया था और फिर अपने भांजे के साथ मिलकर (Bloody Game) उसकी हत्या कर दी।

You missed