Bloody Trailer : परिवार में 4 मौतें…! जांजगीर चांपा से बेहद दुखद खबर…खुनी ट्रेलर ने ली मां-पिता-पुत्र और नतनीन की जान…देखें VIDEO

Spread the love

जांजगीर/चांपा, 27 अप्रैल Bloody Trailer : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता, पुत्र और नतनीन की मौके पर ही मौत। जबकि एक घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी एक ही परिवार से थे और चारों कोनार गांव से ससुराल परसदा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, कोनार गांव निवासी युवक अपने मां, पिता और बेटी के साथ मामा गांव परसदा जा रहा था। लाफार्ज रोड बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें युवक के साथ उसके पिता और बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल महिला को उपचार के लिए पामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क (Bloody Trailer) जाम कर दिया। 5 घंटे से जाम जारी है, इस बीच ग्रामीण और परिजन शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।