Municipal Elections: Big decision on civic elections...! Date for reservation of Mayor-Chairman posts extendedMunicipal Elections
Spread the love

Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के चुनाव (Body Election CG) के लिए 15 दिसंबर तक आचार संहिता लागू हो सकती है। 11 दिसंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन है। इसी के बाद चुनाव आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद राज्य सरकार की ओर से तय समय यानी 5 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव कराने के संकेत हैं। 6 जनवरी से निगमों और पालिकों में नया कार्यकाल शुरू होना है।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में भी तगड़ी बढ़त मिली है। इसे सकारात्मक नजरिये से देखा जा रहा है। हालांकि वार्डों का चुनाव विधानसभा चुनाव से बिलकुल अलग होता है। फिर भी सब तरह से अच्छे संकेत मिले हैं।

इसलिए अब नगरीय निकाय चुनाव को ज्यादा दिनों तक टालने के आसार नहीं है। राज्य निर्माण के बाद से अब तक यही सिस्टम रहा है कि रायपुर समेत प्रदेशभर में नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होने के पहले ही चुनाव होता आया है। 5 जनवरी को मौजूदा मेयर इन काउंसिल का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

आरक्षण से तय होगी मेयर की सीट (Body Election CG)

नए सिरे से परिसीमन होने के कारण इस चुनाव में महापौर और पार्षदों की सीट नए सिरे से आरक्षित की जाएगी। आरक्षण के लिए राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग का सर्वे करवा लिया है। रायपुर में महापौर के पद का आरक्षण लॉटरी से होगा। पिछली बार यह सीट अनारक्षित थी।

परिसीमन होने के कारण रोटेशन सिस्टम लागू नहीं होगा, बल्कि लॉटरी की जाएगी। लॉटरी में रायपुर की सीट अनारक्षित, ओबीसी आरक्षित, ओबीसी महिला आरक्षित या सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो सकती है। इसी तरह पार्षदों की सीट का भी आरक्षण होगा।