Body in freezer: He kept doing this work by keeping the dead body of his wife in the freezer...? Know the shocking reason that came to lightBody in freezer
Spread the love

शाहजहांपुर, 16 जुलाई। Body in freezer : शाहजहांपुर के खुटार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के शव को फ्रीजर में रख दिया। जी हां, यह सच है लेकिन इसका कारण अंधविश्वास से जुड़ा है। दरअसल, सर्पदंश से मौत के बाद पत्नी को जिंदा करने की उम्मीद में पति ने 36 घंटे तक मृतिका को फ्रीजर में रखा और झाड़-फूंक करता रहा। आखिरकार हार मानकर शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।

परिजन करते रहे झाड़ फूंक

जानकारी के अनुसार गांव मानपुर निवासी पेस्टीसाइड व्यापारी हरवंश सिंह चंदी की पत्नी 42 वर्षीय हरजिंदर कौर 13 जुलाई की रात कमरे में कुछ सामान लेने गई थीं इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। हरजिंदर कौर के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें खुटार सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां भी डॉक्टर ने हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए।

शनिवार को किया अंतिम संस्कार

जानकारी मिलने पर हरवंश सिंह के घर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने झाड़ फूंक करने वाले बैगिया द्वारा जहर दूर कर देने की बात कही तो परिजनों ने जीवित होने की आस में हरजिंदर कौर का शव घर में ही फ्रीजर में रख दिया। पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी व आसपास के बैगिया बुलाकर झाड़ फूंक कराई गई। बैगिया लोगों ने भी हार मान ली और वापस चले गए। 36 घंटे बाद शनिवार सुबह हरजिंदर कौर का अंतिम संस्कार (Body in freezer) किया गया।