Bomb Blast at Station : त्राहिमाम…! बिखरी लाशें…चीखते लोग…दिल दहला देगा क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का Video यहां देखिए

Spread the love

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। Bomb Blast at Station : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम बलास्ट हुआ। बम धमाके में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है। अब इस बम धमाके का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पुतनिक इंडिया नाम के अकांउट से रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट का वीडियो पोस्ट किया गया है।

यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से मंच की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है इस धमाके का लक्ष्य पाकिस्तानी सेना थी। घटना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यलय में हुआ है।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने घटना की निंदा की

कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने घातक घटना की निंदा की और कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं, जिन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। गिलानी ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाने के अपना संकल्प दोहराया। इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का अपना संकल्प दोहराया।