Australian PM Anthony Albanese : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वहां उन्होंने आज यानी गुरुवार 28 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई संसद में पीएम एंथनी अल्बानी से मुलाकात की। इस बात की जानकारी खुद पीएम अल्बानी ने अपने आधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इस मुलाकात पर खुशी जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम के पोस्ट को दोबारा शेयर किया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “इस सप्ताह मनुका ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पीएम इलेवन (यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम) के सामने बड़ी चुनौती है। लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा समर्थन कर रहा हूं।”
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की इस पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में लिखा, “भारत और पीएम इलेवन टीम के साथ अपने प्रिय मित्र एंथनी अल्बानी को देखकर खुशी हुई। भारतीय टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है और 140 करोड़ भारतीय मैन इन ब्लू टीम का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं। मैं आगे के मुकाबलों के लिए बेहद उत्सुक हूं।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट (Border-Gavaskar Trophy 2024) में टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है। मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी, पूरी टीम महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को 104 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी थी। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में केवल 238 रन बना सकी।
भारत की इस जीत में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही। इस दौरान विराट कोहली ने अपनी 30वां टेस्ट शतक और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सातवां शतक जड़ा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार 30 नवंबर से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा।