Border-Gavaskar Trophy: Jaiswal, who scored a century in Perth Test, made a series of recordsBorder-Gavaskar Trophy
Spread the love

Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली। यशस्वी जहां ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक ठोका।

पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी ने 297 बॉल पर 161 रन की पारी खेली। वहीं किंग कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। इस तरह मैच के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने। 

पहले मैच में शतकवीर बने यशस्वी

यशस्वी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने पहले ही मैच में शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, वो भारतीय बल्लेबाजों के उस खास क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने पहले ही मैच में शतक मारा हो। यशस्वी से पहले एमएल जयसिम्हा 1968 में और सुनील गावस्कर 1977 में यह कारनाम कर चुके हैं।

छक्के के साथ शतक

य़शस्वी ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में सिक्स मारकर शतक पूरा करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं।

इसी के साथ यशस्वी ने अपने पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उनके नाम 15 मैचों में 1568 रन दर्ज हैं। वहीं अगर वर्ल्डवाइड देखें तो इस मामले में सबसे ऊपर डॉन ब्रेडमैन का नाम है। उनके नाम सबसे अधिक 2115 रन दर्ज हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 15 मैचों में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा सभी के नाम 1700 रन से कम ही हैं।

कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा (Border-Gavaskar Trophy)

कोहली ने पर्थ टेस्ट में लगाते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक है। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 38 पारियों में 6 शतक मारे हैं। वहीं विराट ने केवल 27 पारी में ही 7 शतक लगा दिए।

डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले (Border-Gavaskar Trophy)

कोहली का टेस्ट मैचों में यह 30वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। इस शतक के साथ कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं।