Border-Gavaskar Trophy : Gill suffers a fractured finger, could replace him on debut against AustraliaBorder-Gavaskar Trophy
Spread the love

IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। खबरों के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन के दौरान फिल्डिंग करते हुए गिल उंगली में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनके पहले टेस्ट को मिस करने की कयास लगाई जा रही थी।

अब एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनका अंगुठा फ्रैक्चर हो गया है। लिहाजा चोट काफी गंभीर होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। अब चारों ओर इस बात की चर्चा हो रही है कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन इसके पहले एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई जिसमें भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने की बात कही गई जिसकी वजह से माना जा रहा था कि वह सीरीज के पहले मैच में नजर नहीं आ सकते हैं।

अब एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा कि गिल पर्थ टेस्ट के पहले शनिवार पूरी टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। उस दौरान एक कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गए। जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए लेकिन वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद गिल को स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसी स्तिथि में यह तय माना जा रहा है कि वह पर्थ टेस्ट से बाहर रहेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के पहले गिल के बाहर होने की खबर फैलते ही चारों ओर एक ही बात की चर्चा होने लगी कि गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में किसे मौका दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, शुभमन गिल भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। लेकिन कई बार उन्होंने टीम के लिए बतौर ओपनर भी उतरे हैं। अब अगर गिल पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं होते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि ईरानी कप में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही है और इंडिया-ए टीम का हिस्सा है। डोमेस्टिक क्रिकेट में अभिमन्यू का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। हाल ही में हुए ईरानी कप टूर्नामेंट में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 191 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अभिमन्यु ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में 3847 रन बना चुके हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शामिल किया जा सकता है। देवदत्त भी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं, वह इंडिया-ए टीम का हिस्सा है। बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट के एक मैच में उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया था।

You missed