Spread the love

कासगंज, 19 जनवरी| Boys Beaten For Asking For Money : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नदरई गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। इसका एक प्रमुख कारण यहां के चौकी इंचार्ज की लापरवाही को माना जा रहा है। हाल ही में यहां एक ठेले वाले से जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सामने आया है। यह घटना पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई। पीड़ित ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली कासगंज पुलिस को तहरीर दी है।

पीड़ित व्यक्ति धर्मेंद्र कश्यप कासगंज के गंगेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका आरोप है कि वह नदरई गेट पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर चाऊमीन का ठेला लगाता (Boys Beaten For Asking For Money) है। धर्मेंद्र के अनुसार, कुछ अराजक तत्व किस्म के लोग उसके ठेले पर आकर फ्री में चाऊमीन खाते हैं और ग्राहकों से भी बदतमीजी करते हैं। बीते 13 जनवरी को जब उसने इन लोगों से पैसे मांगे तो उन्होंने उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

यह घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे (Boys Beaten For Asking For Money) हैं। पीड़ित ने इसके खिलाफ कोतवाली कासगंज में तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस चौकी के पास की घटना

यह मामला केवल मारपीट का ही नहीं, बल्कि पुलिस की लापरवाही का भी बताया जा रहा है। नदरई गेट पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर इस प्रकार की घटना (Boys Beaten For Asking For Money) हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह पुलिस की गहरी लापरवाही को दर्शाता है, क्योंकि नदरई गेट क्षेत्र में चौकी की पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, जिसकी वजह से अराजक तत्व इसी तरह हुड़दंग करते हैं।