सोनीपत, 12 अप्रैल। Boys Hostel : हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एक मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को सूटकेस में बंद कर चोरी-छिपे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के चलते वह रंगे हाथ पकड़ा गया।
यह घटना उस समय सामने आई जब हॉस्टल के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सूटकेस से अजीब-सी आवाज सुनाई दी।
छात्र अपनी प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ले जा रहा था। वह हॉस्टल के गेट से गुजर रहा था, तभी सूटकेस किसी चीज से टकराया और अंदर से लड़की की चीख निकल गई। सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सूटकेस की तलाशी ली। सूटकेस खोलते ही अंदर से एक लड़की बाहर निकली, जो उस लड़के की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल की गैलरी में सूटकेस से लड़की को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में हॉस्टल के गार्ड और कुछ अन्य लोग मौजूद हैं, जो इस मामले को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे।