Spread the love

माउंट आब, 03 मई। Brahma Kumaris Organization : माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में ब्रह्माकुमारी संगठन के मीडिया प्रभाग द्वारा ‘वैश्विक शांति व सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका’ विषय पर चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उद्योग व खेल राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने मीडिया की भूमिका की सराहना की। प्रमुख वक्ताओं में ब्रह्माकुमारी संगठन की मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी, संयुक्त प्रशासिका बीके सुदेश, जयपुर विधायक डॉ. गोपाल शर्मा और प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी शामिल रहे।

सभी ने शांति, आत्मज्ञान व सकारात्मक पत्रकारिता पर बल दिया। बीके मृत्युंजय ने राजयोग को आत्म-शक्ति और शांति की कुंजी बताया। सम्मेलन में देशभर से आए वरिष्ठ मीडियाकर्मियों व ब्रह्माकुमारी सदस्यों ने विचार साझा किए।

लोकतंत्र की आत्मा और शांति का वाहक

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उद्योग व खेल राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि मीडिया आज जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक शांति जैसी चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मीडियाकर्मियों की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि वे विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

ब्रह्माकुमारी संगठन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके सुदेश ने भारत में शांति के स्वराज्य की पुनर्स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।

जयपुर विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि एक सभ्य और सशक्त समाज की स्थापना के लिए स्वाभिमान का होना आवश्यक है।

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने आत्मा के सत्य को जानने और लोकतंत्र की आत्मा की गहराई से समझ विकसित करने की आवश्यकता जताई।

राजयोग व पत्रकारिता: शांति स्थापना के दो सशक्त माध्यम

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. मानसिंह परमार ने कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देने वाला देश है।

ब्रह्माकुमारी संगठन के अतिरिक्त सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि यदि व्यक्ति अपने मन को परमात्मा की शक्तियों से भर दे, तभी वह वैश्विक शांति और सद्भावना का संवाहक बन सकता है। उन्होंने सभी को दिनचर्या में नियमित रूप से राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।

मल्टी मीडिया प्रमुख और प्रभाग अध्यक्ष बीके करूणा, उपाध्यक्ष बीके आत्मप्रकाश, राष्ट्रीय संयोजक बीके शान्तनू, बीके निकुंज, बीके सुशांत, बीके सरला, जयपुर क्षेत्रीय संयोजिका बीके चंद्रकला, डॉ. बीके रीना, और दिल्ली से आए समाचार पत्र के एक्जीक्यूटिव चीफ एडीटर विष्णु प्रकाश त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे।

अंत में, शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके शीलू बहन ने सभी प्रतिभागियों को राजयोग का अभ्यास कराते हुए गहन शांति की अनुभूति कराई।