Spread the love

नई दिल्ली, 4 मई। Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को नादान हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला फटी हुई रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल करते दिखता है|

रोटी को चिपकाने के लिए लगाया गोंद

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में रोटियां सेंक रही है। सेंकने से पहले वह रोटी बेल ही रही थी कि उसकी रोटी बीच से फट गई। जिसे चिपकाने के लिए उसने जो किया वह देख लोगों का दिमाग ही चकरा गया।

आमतौर पर लोग रोटी के फटने पर उसे फिर से बेल लेते हैं या फिर आटे से ही चिपका लेते हैं। लेकिन इस पापा की परी ने तो हद ही कर (Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It)दी। इन्होंने उस फटी हुई रोटी को चिपकाने के लिए बाकायदा गोंद का इस्तेमाल किया और उसे चिपका दिया। वीडियो में आप उस महिला को रोटी पर गोंद लगाकर उसे चिपकाते हुए देख सकते हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट की बौछार होने लगी। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- और भाई तुम्हें भी लव मैरिज करनी (Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It)थी न। दूसरे ने लिखा- लव मैरिज वाली बहू मिल गई। तीसरे ने लिखा- वाह दीदी वाह, आपने तो कमाल ही कर दिया। चौथे ने लिखा- लड़के रोटियां बनाना सीख लें नहीं तो ऐसा ही खाना नसीब होगा।