गाजियाबाद, 19 जुलाई। Breaking BJP MLA गाजियाबाद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कविनगर के हापुड़ रोड कल देर रात भाजपा विधायक प्रतिनिधि लिखी कार ने बीच सड़क पर बैठे युवक को बेरहमी से रौंद डाला। इतना ही नहीं कार के नीचे फंसे होने के बाद भी उसे घसीटता हुआ ले गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया है। घटना के वक्त युवक सोशल मीडिया पर लाइव कर रहे थे, इस वजह से ये खौफनाक वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। धीरेंद्र की i20 कार का है और इसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर (Breaking BJP MLA) होने का 500 रुपये का एक चालान भी है।