जोहान्सबर्ग, 6 जुलाई। Breaking Gas Leakage : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की एक बस्ती में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां संदिग्ध गैस रिसाव से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले तक मृतकों की संख्या 24 बताई गई थी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गिनती दोबारा कराने पर मृतकों की संख्या 16 पाई गई है।
मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है। अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।
विदेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया, “हमने लगभग 16 लोगों की मौत की गिनती की है।आपातकालीन सेवाओं को गैस ब्लास्ट के बारे में रात 8 बजे (1800 GMT) के आसपास एक कॉल मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि यह एक सिलेंडर से गैस रिसाव (Breaking Gas Leakage) था, जिसमें जहरीली गैस थी।