रायपुर, 18 अक्टूबर। Breaking News : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की चांदी पकड़ने के बाद पुलिस ने अब बड़े पैमाने में सोना पकड़ा है। राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान सोने के जेवरात से भरे बैग बरामद किया। पकड़े गए सोना की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस स्टैंड में चेकिंग शुरू की। जहां कुछ लोगों के पास से बड़े पैमाने पर सोने के जेवर बरामद हुए। पुलिस की टीम ने उनसे सोने के दस्तावेजों की मांग की, लेकिन दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने की वजह से पुलिस की टीम ने सोने को जब्त कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गए सोने को जब्त कर जीएसटी विभाग को सौंप दिया है। वहीं सोने के साथ पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोना जगदलपुर से रायपुर लाया गया था।
आपको बता दें इससे पहले रायपुर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी जब्त की थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ 72 लाख 32 हजार रुपये बताई गई थी।