Bribe Taking Officials : Big news...! CBI arrests NIA's bribe-taking officer taking 20 lakh cash...! DSP said - I will get you arrested by keeping AK-47Bribe Taking Officials
Spread the love

गया, 06 अक्टूबर। Bribe Taking Officials : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है। एनआईए के एक डीएसपी को सीबीआई ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव की शिकायत पर की थी। रॉकी यादव ने डीएसपी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

19 सितंबर को एनआईए ने मारा था छापा

दरअसल, रॉकी यादव पर नक्सलियों को मदद करने और अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में एनआईए जांच कर रही थी। 19 सितंबर को एनआईए ने यादव के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी। इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और 10 अवैध हथियार बरामद हुए थे। सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह इस मामले के जांच अधिकारी थे।

आरोप है कि डीएसपी ने रॉकी यादव से मामले में राहत देने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपये दिए जा रहे थे। डीएसपी अपने दो एजेंटों के जरिए रिश्वत की रकम ले रहा था। रॉकी यादव को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनके और उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा।

रंगे हाथ धराए DSP साहब

सीबीआई ने डीएसपी और उनके एजेंटों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पटना, वाराणसी और गया में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी ने पूछताछ के दौरान रॉकी यादव से धमकी देकर पैसे ऐंठने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।