नई दिल्ली, 23 जनवरी। Bride Actions On Stage : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अलग है। यहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और वीडियो में जो भी नजर आता है उसका अंदाजा तो किसी ने भी नहीं किया होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते ही होंगे।
कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की अतरंगी और डरा देने वाली हरकत का वीडियो वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दुल्हन की ऐसी ही हरकत नजर आती है जो आपको डरा देगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक न जाने कितने ही हॉरर फिल्मों को देखा होगा। कई फिल्मों में दिखा होगा कि जब किसी के अंदर भूत या आत्मा आ जाती है तो उसकी आंखें ऊपर हो जाती (Bride Actions On Stage)है, आवाज बदल जाती है और उसे कोई भी कंट्रोल नहीं कर पाता है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दुल्हन कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आ रही है। पहले दूल्हा थोड़ी हिम्मत करके उसके पास खड़ा रहता है मगर अगले ही पल दुल्हन ऐसा डराती है कि दूल्हा डर के सोफे के पीछे चला जाता है। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
A post shared by JUST CRAZY THINGSS™ [1M] (@just_crazy_thingss)
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर just_crazy_thingss नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए टेक्स्ट लेयर करके लिखा है, ‘पूरा दूल्हा समाज सदमे में (Bride Actions On Stage)है।’ वहीं एक कमेंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया हुआ है जिसमें एक शख्स ने लिखा है, ‘सब बॉयफ्रेंड का प्लान है।’ वहीं एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा है, ‘आप अगर शादी नहीं करना चाहते हैं तो यह बेस्ट आइडिया है।’