नई दिल्ली, 23 अप्रैल। Bride Angry On Groom Friend : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता है और शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं और उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं,
वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत फनी है|
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जयमाल के लिए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं। अभी दुल्हन दूल्हे के गले में वरमाला डालने ही वाली थी कि दूल्हे का दोस्त उसे पीछे खींच लेता है।
दुल्हन जब भी दूल्हे के गले में वरमाला डालने जाती, दूल्हे का दोस्त यही करता है। अंत में वो परेशान हो गई। उसने माला किसी को पकड़ाया है और दूल्हे के दोस्त को वहीं स्टेज पर कूट (Bride Angry On Groom Friend)दिया। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Abeyaaryashi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसे पूरा सपोर्ट है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पकड़ के कूट दिए। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा भी पूरा समर्थन है। तीसरे यूजर ने लिखा- एकदम सही (Bride Angry On Groom Friend)किया। चौथे यूजर ने लिखा- आज की नारी सब पर भारी। एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ ज्यादा ही नौटंकी कर रहा था।