Spread the love

किशनगंज, 11 दिसम्बर| Bride turned out to be A Robber:  बिहार के किशनगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप हैं कि यहां एक नई नवेली दुल्हन ने एक बीजेपी नेता को लाखों का चूना लगाया और फिर फरार हो गई। इसके बाद दुल्हन ने दूसरे युवक के साथ शादी कर ली।

क्या है पूरा मामला?

किशनगंज में एक नई नवेली दुल्हन से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया । मामला उजागर होने के बात सभी ने दांतों तले उंगली चबा ली। इस नई नवेली दुल्हन ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखों का चूना लगाया और फरार हो गई।

इस युवती ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली। घटना की जानकारी जब युवती के पूर्व पति राकेश गुप्ता को हुई तो पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा (Bride turned out to be A Robber) किया। हंगामा देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से कोर्ट में विवाह किया था। पीड़ित राकेश गुप्ता ने बताया कि उसने कोर्ट और फिर मंदिर में शादी की थी। उसके द्वारा धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले अपनी बेटी को रात में उनके घर रुकने नहीं देते (Bride turned out to be A Robber) हैं।

राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ लाखों रुपए दिए हैं। उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए उससे ससुराल वालों ने लिया था और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया था। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है।

मामला दर्ज हुआ

पीड़ित राकेश ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए और इसके लिए टाउन थाना में उसके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। इधर लड़की की मां का कहना है कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई (Bride turned out to be A Robber) थी। लड़की की मां का कहना है कि 6 दिसंबर को वो डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली।

लड़की की मां ने राकेश गुप्ता से रुपए लेने की बात से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो एक अन्य लड़के के साथ परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है।

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर चौक चौराहे पर इस दुल्हन की चर्चा हो रही है।