सुकमा, 16 सितंबर। Brutal Murder : जादू टोना के शक में हेड कॉन्स्टेबल समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में गांव के कई लोगों की गिरफ्तारी जारी है। कई लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया। सभी कोंटा थाना में ही पूछताछ हो रही है। मामले में 5 आरोपियों ने कल ही सरेंडर कर दिया था। एतकल गांव के 15 से 20 और लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया गया. बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
एसपी किरण चव्हाण के निर्देश पर 2 एडिशनल एसपी व 3 डीएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस मामले की हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं मृतकों का पीएम किया जा रहा है। जगदलपुर से फोरेंसिक टीम भी एतकल गांव पहुंची हुई थी, जो घटनास्थल का मुआयना करके वापस लौट गई है। साथ ही 10 से 15 और ग्रामीणों को थाने लाया गया। पूछताछ जारी है। इस मामले में अभी और कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
एक ही परिवार के थे सभी लोग
रविवार को जादू टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या कर दी गई। यह घटना कोंटा थाना के मुरलीगुड़ा के इतकल गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने ही जादू टोने करने के शक में की सभी को मौत के घाट उतार दिया।मृतक में तीन महिला व दो पुरुष शामिल हैं। हत्या के आरोपियों को कोंटा पुलिस अपने हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।
दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के दौरान घर में दो बच्चे भी मौजूद थे, जो किसी तरह बच गए। उसके बाद पांचों आरोपी थाना पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी किरण चव्हाण सहित पुलिस अमला गांव पहुंचा। मामले की जांच शुरू की। फिलहाल घटना स्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। इस दौरान गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। मृतकों के दोनों बच्चे व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने जादू-टोने के कारण हुई हत्याओं पर जताई चिंता
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में जादू टोना पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो चिंता के विषय है। इस प्रकार की घटना आती है उस पर सरकार सख्त है। केवल सरकार और कानून के भरोसे इस प्रकार की घटनाओं को पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता। जब तक इसके लिए समाज में जागरुकता नहीं आएगी लोगों में अवेयरनेस नहीं आएगी। सभी का दायित्व है कि नीचे तक इस प्रकार के अंधविश्वास को जादू टोना को मानते हैं उन्हें जागरूक करना चाहिए। सरकार अपनी ओर से हेल्थ के क्षेत्र में पहल करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को निचे तक ले जाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। विष्णु देव सरकार में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच दुरस्थ अंचलो तक अंतिम घरों तक होगी।