Brutal Murder: A heart wrenching incident from Korba...! Step father killed his son by thrashing himBrutal Murder
Spread the love

कोरबा, 13 अक्टूबर। Brutal Murder : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आया है। उरगा थाना क्षेत्र के पहरीपारा गांव में एक सौतेले पिता ने अपने 4 साल के बेटे की जान ले ली। पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने पटक पटककर बेटे को अधमरा कर दिया। मासूम को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से अस्पताल में मां की तबियत भी खराब हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पिता की मार से गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था, जहां उपचार मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत के बाद अस्पताल में उसकी मां की भी हालत बिगड़ गई। तेरी जान है बेटा कहकर आरोपी ने पहले पत्नी के साथ विवाद किया, फिर मासूम को बेरहमी से पीटने लगा। इतना ही नहीं उसने पत्नी के साथ भी मारपीट की।

आरोपी को किया गिरफ्तार

रमशिला कंवर का कटघोरा थाना क्षेत्र के ढोलपुर गांव की रहने वाली है। उसने पहले पति को छोड़ दिया था और पहरीपारा इलाके के रहने वाले मंजीत कुर्रे से 2 महीने पहले लव मैरिज किया था। मंजीत शराब पीने के बाद वह अक्सर पत्नी के साथ विवाद करने के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया करता था। मंजीत कुर्रे शनिवार रात गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था। रात करीब 12:30 में शराब के नशे में घर लौटा। आरोप है कि उसने पहुंचते ही रामशिला से बच्चे को लेकर फिर विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद रामशिला को कमरे से बाहर निकाल दिया। फिर सो रहे बच्चे को उठाया और पटक-पटक कर मार दिया।

इस दौरान दुर्गा पंडाल के पास कुछ ग्रामीण रुके हुए थे। शोर सुनकर वह दौड़कर मंजीत के घर पहुंचे। वहां बच्चा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों के साथ बच्चे को लेकर कोरबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे को साथ रखने को लेकर होता था विवाद

प्रेम विवाह के बाद बच्चों को (Brutal Murder) अपने साथ रखने पर मंजीत अक्सर रामशिला से विवाद करता था। दोनों के बीच झगड़ा होता रहा। मंजीत को पंसद नहीं था कि वह बच्चे को साथ रखें। वह चाहता था कि रामिशला बच्चे को उसके दादा-दादी के पास छोड़ आए। रामशिला इसके लिए तैयार नहीं थी। बहरहाल, बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी और उसके सौतेले पिता को इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है। बहरहाल आरोपी अब पुलिस के कब्जे में है और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।