बहराइच/उत्तर प्रदेश, 21 अगस्त। Brutal Murder : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन के लालच में 7 साल पहले अपने सगे भाई की हत्या करा चुके एक युवक ने अब खुद पर चल रहे मुकदमे में बचने के लिए अपने भाई की विधवा पत्नी, जिसे उसने डरा-धमकाकर पत्नी बना लिया था, और तीन मासूम बच्चियों को जिंदा नदी में फेंककर हत्या कर दी।
क्या है मामला?
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामईपुरवा दाखिला पकड़िया दीवान गांव का है, जहां का निवासी अनिरुद्ध कुमार अब हत्या के एक और जघन्य मामले में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के मुताबिक, अनिरुद्ध ने अपनी पत्नी सुमन, अपनी दो बेटियों अंशिका और लाडो, और भाई की 12 साल की बेटी नंदिनी को 14 अगस्त को लखीमपुर के खमरिया इलाके में स्थित शारदा नदी में फेंक दिया।
अनिरुद्ध को शक था कि सुमन उसके भाई की हत्या के केस में कोर्ट में गवाही दे सकती है, जिससे उसे सजा हो सकती थी। इसलिए उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर साजिश रची और सभी को मंदिर दर्शन के बहाने नदी के किनारे ले जाकर उफनती शारदा नदी में धक्का दे दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़िता सुमन की मां रमपता, निवासी चौधरीगांव, ने मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी और तीन नातिनें लापता हैं। पुलिस ने जब अनिरुद्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या की वजह क्या थी?
पुलिस जांच में सामने आया कि अनिरुद्ध ने 2018 में अपने सगे भाई की हत्या करवा दी थी ताकि वह उसकी जमीन पर कब्जा कर सके। मृतक भाई की पत्नी सुमन उस हत्या की मुख्य गवाह थी। बाद में अनिरुद्ध ने उसे डरा-धमका कर पत्नी बना लिया और उससे दो बेटियां भी हुईं। अब जब केस कोर्ट में चल रहा था और सुमन से गवाही का डर था, तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की योजना बना ली।
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि, “अनिरुद्ध बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसने पहले भाई की हत्या कराई, फिर उसकी पत्नी और भतीजी को अपने साथ रखा और अब जब कोर्ट में सजा का डर सताने लगा, तो उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।”
अनिरुद्ध की निशानदेही पर सुमन और बच्चियों के कपड़े व जूते बरामद (Brutal Murder) कर लिए गए हैं। गोलीमार, खमरिया और आसपास के कई थानों की पुलिस और गोताखोर टीम शवों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, अनिरुद्ध के साथी की तलाश भी जारी है।