Brutal Murder of Niece : जशपुर जिले से सामने आई वीभत्स घटना…! चाचा ने 3 साल की भतीजी का सिर काटकर रख दिया चूल्हे में…यहां देखें

Spread the love

जशपुर, 07 मार्च। Brutal Murder of Niece : जशपुर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपनी तीन साल की भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर घर के चूल्हे में रख दिया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामला बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव का है।

पारिवारिक विवाद बनी वजह

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रामप्रसाद नाग (35) का अपने भाई राजाराम नाग से पारिवारिक विवाद चल रहा था। आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर भी बताया जा रहा है। वारदात के दिन, 5 मार्च को, जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने मासूम खुशी नाग (03) को बेरहमी से मार डाला। स्थानीय लोगों का मानना है कि हत्या तंत्र-मंत्र और बलि से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने इस आशंका को खारिज कर दिया है।

बलि की अफवाहें बेबुनियाद : SSP

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, यह घटना पूरी तरह पारिवारिक विवाद का नतीजा है। बलि जैसी अफवाहें बेबुनियाद हैं। जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। गांव के कुछ अनपढ़ और अंधविश्वासी लोगों के दिमाग की उपज है कि यह हत्या किसी तंत्र-मंत्र से जुड़ी है।

गांव में दहशत

घटना के बाद ग्रामीणों में डर और आक्रोश है। पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद नाग को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। वहीं, बच्ची की मां रीता नाग बेटी की मौत के बाद से बदहवास है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।