Brutal Murder of Niece : सरगुजा से दिल दहला देने वाली घटना…! भतीजी की निर्मम हत्या

Spread the love

सरगुजा, 06 अप्रैल। Brutal Murder of Niece : सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चाचा ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही 15 वर्षीय भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का अपने भाई और उसके परिवार से लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने खौफनाक कदम उठाते हुए पहले भतीजी को मौत के घाट उतार दिया और फिर भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सीतापुर भेजा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है।