देवरिया, 26 फरवरी। Brutally Beaten : यूपी के देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की गई है। दबंगों ने शख्स को न केवल पीटा बल्कि पिटाई के दौरान उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सलेमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो दबंगों द्वारा बेल्ट से पीटा जा रहा है। इसमें एक शख्स, पीड़ित शख्स के ऊपर बैठा दिख रहा है और दूसरा शख्स बेल्ट से पीड़ित के प्राइवेट पार्ट की पिटाई कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग आईडी से वायरल किया गया है। हालांकि ये वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।
इस मामले में सलेमपुर थाने से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है और अभी जांच की जा रही है। पुलिस उस शख्स को ढूंढ रही है, जिसने वीडियो बनाया था। पुलिस का कहना है कि वीडियो पुराना है और जब कोई आरोपी पकड़ा जाएगा, तब पूछताछ करने के बाद ही पुलिस कुछ बता पाएगी।
कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि जो शख्स बेल्ट से मार रहा है और जो युवक के शरीर पर बैठा है, दोनों ही युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। कोई तहरीर नहीं होने की वजह से पुलिस वायरल वीडिओ के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि कुछ समय में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाम और पता न मालूम होने की वजह से पुलिस को इतनी दिक्कत हुई है। केवल वायरल वीडिओ के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।