Spread the love

गाजीपुर, 09 दिसम्बर| Brutaly Act With Girl: यूपी में गाजीपुर के नोनहरा थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग को दुकानदार ने कुछ सामान देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया। पहले उसने बच्ची के साथ रेप किया। फिर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और दुकान में अलमारी के ऊपर फेंक दिया।

मामले में पुलिस ने रविवार की शाम 4 बजे आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद नाबालिग से निर्ममता करने के आरोप में 52 वर्षीय शब्बीर अहमद पुत्र कबीर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Brutaly Act With Girl)है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दुकान के सामने घूम रही थी नाबालिग

दरअसल, नोनहरा थाना इलाके के कठवमोड चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी शब्बीर शनिवार की शाम अपने बर्तन की दुकान पर बैठा था, उसी वक्त दुकान के सामने गांव की ही एक नाबालिग घूम रही थी।

उसने दुकान में किसी काम के बहाने नाबालिग को बुलाकर पहले दुष्कर्म (Brutaly Act With Girl)किया। फिर हाथ-बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुकान में बंद कर दिया। जब परिजन उसे ढूंढने लगे तब किसी ने बताया कि बर्तन की दुकान पर दुकानदार ने उसे अंदर बुलाया था।

दुखड़ा रोते हुए आरोपी की करतूत को बताने लगी मासूम

इसके बाद परिजन और आस-पास के लोग शब्बीर को उसके घर से बुलाकर उसकी दुकान पर ले गए और दुकान खुलवा कर लड़की को खोजने (Brutaly Act With Girl)लगे। उस समय भी शब्बीर लगातार यह कह रहा था कि लड़की हमारे दुकान में नहीं है। उसी समय अलमारी के ऊपर छत से कूदकर बाहर आ गई और अपना दुखड़ा रोते हुए शब्बीर की पूरी करतूत को बताने लगी।

गांव के लोग उस समय अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे। तभी घटनास्थल पर पहुंची नोनहरा थाने की पुलिस शब्बीर को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।