Spread the love

नई दिल्ली, 11 मार्च| Buddha Married Young Girl : शादी करने की जो सही उम्र होती है वह आमतौर पर 21-35 साल तक होती है। इसके बाद जो शादियां होती हैं, वह काफी लेट होती हैं। लेकिन इस दौर में कई लोग ऐसे भी हैं जो बुढ़ापे में भी शादियां कर रहे हैं। आपको ऐसे तमाम लोग मिल जाएंगे, जो अपने बुढ़ापे में भी जवानी के फुल मजे ले रहे हैं। अब आप इस ताऊ जी को ही देख लीजिए। जो अपने बुढ़ापे को रंगीन बनाने के लिए एक कम उम्र की नई-नवेली दुल्हनिया ब्याह ले आए।

बुढ़ापे में शादी करते दिखे ताऊ

ताऊ की शादी के सात फेरों के दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी नई और खूबसूरत दुल्हनिया के साथ फेरे लेते हुए अपने घर वालों को बहुत ही गंभीर मैसेज दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 65-70 साल का बुजुर्ग दूल्हे की पोशाक में अपनी होने वाली पत्नी के साथ फेरे ले रहा है।

साथ ही वह वीडियो में कैमरे के सामने देखते हुए बोल रहा है कि, “भाई विवाह के बंधन में बंध कर अगले सात जन्मों तक किसी का होने जा रहा हूं और ये दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन (Buddha Married Young Girl)है। मिलो तुम्हारी ताई जी से।” जब ताऊ की नजर अपनी होने वाली पत्नी पर पड़ती है तो वे उसे डांटते हुए पूछते हैं कि तू इस वक्त फोन पर क्या कर रही है।

जिस पर वह खूबसूरत सी लड़की बोलती है कि उसके फोन पर कस्टमर केयर वालों का फोन आया था। फिर ताऊ उसे समझाते हुए बोलते हैं कि इस तरह से किसी से बात मत कर।” इसके बाद ताऊ फेरों के दौरान अपने घर वालों को मैसेज देते हुए कहते हैं कि, “तुम लोगों ने मेरी हालत कुत्ते जैसी कर रखी थी। अब देखो मेरी लाइफ।” 

इंस्टाग्राम पर छाया ये वीडियो

ताऊ की शादी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि ये वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो केवल मनोरंजन के नजरिए से बनाई गई (Buddha Married Young Girl)है। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dharambirharyana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

अकाउंट को खंगालने से पता चला कि इस इंस्टाग्राम पेज को पंकज राठी नाम का शख्स चलाता है। जो अपने वीडियो में बुढ़ापे वाली फिल्टर का इस्तेमाल कर खुद को एक बुजुर्ग इंसान बना लेता है और जीवन की सारी अय्याशियां करते हुए दिखाता है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Rathee (@dharambirharyana)