Spread the love

रायपुर, 23 फ़रवरी| Budget Session Of Chhattisgarh Assembly : कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर विधानसभा सत्र की जानकारी दी। अध्यक्ष की तरफ से बताया गया है कि कल राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होगी। 3 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।

विधानसभा के बजट सत्र के लिए 2367 प्रश्न की सूचना मिली है, जिसमें से 2067 तारांकित प्रश्न हैं। कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नए विधानसभा सभा के निरीक्षण के लिए सभी सदस्य (Budget Session Of Chhattisgarh Assembly)जायेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत अन्य सदस्य भी नये विधानसभा को देखने जायेंगे।

इस बार के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला (Budget Session Of Chhattisgarh Assembly)है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है।