नई दिल्ली, 20 जनवरी। Buffalo Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा नजर आ ही जाता है जो इंसान ने पहले नहीं देखा होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और वायरल वीडियो को देखते हैं तो फिर आप इस बात से सहमत तो जरूर हो होंगे। हर कुछ स्क्रोल के बाद एक ऐसा पोस्ट नजर आ जाता है जिसे देख इंसान हैरान हो ही जाता है।
वीडियो में या तो बहुत अनोखा जुगाड़ दिख जाएगा या फिर कुछ ऐसी हरकत करते दिखेंगे लोग जो कभी देखा नहीं होता है। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि ये हुआ (Buffalo Viral Video)कैसे। अभी के वीडियो को देखकर ऐसा ही होगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी छोटा है मगर हैरान करने के लिए काफी है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कच्चा मकान, जैसे घर आपको गांवों में देखने को मिलेंगे, उस मकान की छत पर एक भैंस चढ़ी हुई है।
लोग बाहर खड़े हैं और इसका वीडियो बनाते हुए चिल्ला रहे हैं। उनकी आवाज को सुना जाता है। इसके कुछ देर बाद घर में मौजूद महिला भी भागते हुए बाहर आती है। उसकी बातों से इतना तो समझ में आता है कि उसे अपने घर के टूटने का डर है। अब यह वीडियो कब और कहां का है, यह तो नहीं मालूम हुआ मगर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर soljardhurv नाम के अकाउंट के पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया ((Buffalo Viral Video))है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- गई भैंस छानी में।
दूसरे यूजर ने लिखा- गई भैंस पानी में सुना था, छत पर गई भैंस नहीं सुना था। तीसरे यूजर ने लिखा- छत को देखकर उसे जज मत करो, उसकी क्वालिटी देखो। चौथे यूजर ने लिखा- कोई सोच रहा होगा कि भैंस को उतारे कैसे पर मैं सोच रहा हूं कि भैंस ऊपर गई कैसे। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब तो ठीक है मगर ये वहां पहुंची कैसे। वहीं एक यूजर ने लिखा- यमराज का भैंसा गलत जगह लैंड कर गया।