Building Collapsed: Big accident late night...! Three storey building collapsed...it is not clear how many people are trapped VIDEOBuilding Collapsed
Spread the love

सतना, 04 अक्टूबर। Building Collapsed : मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए रेक्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बिहारी चौक इलाके में रात करीब सवा 10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची। ऐहतियात के तौर पर बिजली की सप्लाई बंद कराई गई है और मलबा निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, उसमें कपड़े और साड़ियों के शोरूम थे। हादसे के वक्त इसकी ऊपरी मंजिल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। उधर, सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ कुशवाह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ मरम्मत का काम चल रहा था और उसी दौरान यह इमारत ढह गई। यह स्पष्ट नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं, बचाव कार्य (Building Collapsed) जारी है।