Spread the love

जैसलमेर, 19 फऱवरी। Bujurg Ka Aiyyash Dance : मनोरंजन के लिए शादियों में बार डांसर्स के साथ लोगों को मटरगस्ती करते तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डांसर के साथ नाच रहे अंकल लटके-झटके लगाने का कोई मौका ही नहीं छोड़ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो जैसलमेर कोहिनूर डेजर्ट कैम्प का है। जहां एक खूबसूरत डांसर को नाचते देख एक बुजुर्ग शख्स का दिल मचल (Bujurg Ka Aiyyash Dance)गया। बुजुर्ग की उम्र किसी ताऊ के बराबर ही लग रही है। जैसे ही ताऊ ने डांसर को नाचते देखा वे तुरंत उसके साथ लटके-झटके लगाने लगे।

डांसर के साथ लटके-झटके लगाते दिखे ताऊ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांसर स्टेज पर खूब ठुमके लगाए जा रही है। उसके सामने खड़ा बुजुर्ग शख्स अपने हाथ में पैसा लिए उसके साथ डांस कर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कहीं प्यार न हो जाए’ गाना बज रहा है।

इधर, वह बूढ़ा आदमी डांसर के पास स्टेज के नीचे खड़े होकर थिरकता नजर आ रहा है। खुद के ऊपर नोटों की बारिश होते देख डांसर को भी उस बुजुर्ग शख्स के साथ डांस करने में मजा आ रहा (Bujurg Ka Aiyyash Dance)है। वह मुस्कुराते हुए बुजुर्ग का दिल खुश कर रही है।

लोगों ने कमेंट कर ताऊ के खूब लिए मजे

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अनु रंगिली (@anu_rangili_) नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में डांस कर रही डांसर ही अनु रंगिली है। जिन्हें इंस्टाग्राम पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं। वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ व्यूज और करीब 20 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो पर लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट भी किया (Bujurg Ka Aiyyash Dance)है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चचा अपने पेंशन का पैसा नचनियों पर उड़ा रहे हैं। दूसरे ने लिखा- डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने की उम्र में ताऊ ठुमके लगा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Anu_Rangili_🇮🇳 (@anu_rangili_)