Spread the love

फिरोजाबाद,  14 अप्रैल। Bullying By Petrol Employees : उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ग्राहक को कुछ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पीट दिया। कारण बस इतना है कि उसने उनसे तेल कम डालने को लेकर सवाल कर दिया।

इसके बाद वे आगबबूला हो गए और ग्राहक के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनी का जांच में जुट गई। घटना के समय मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

ग्राहक को जमकर पीटा

मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प का है, जहां अलोक नाम का एक ग्राहक पेट्रोल डलवाने के लिए आया (Bullying By Petrol Employees)था। उसने पेट्रोल डलवान के बाद पंप कर्मचारियों से कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो आरोपी कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहक को लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया।

घटना बीते दिन रविवार की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ की। वहीं, अब घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पेट्रोल कम डालने पर किया था ग्राहक ने सवाल             

वायरल वीडियो करीबन 1 मिनट 38 सेकेंड का है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि पेट्रोल कर्मचारी वाइपर और लाठी से ग्राहक पर हमला कर रहे है। पीड़ित बंटी उर्फ अलोक ने दावा किया कि वह अपने बाइक में पेट्रोल डलवाने गए (Bullying By Petrol Employees)थे। जहां पंप के कर्मचारियों ने 5 लीटर पेट्रोल की जगह 4 लीटर डाली।

फिर जब आलोक ने घटतोली की शिकायत की तो पम्प कर्मचारियों ने उसपर लाठी और वाईपर से हमला कर दिया। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस थाने में तहरीर दी है जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है है। साथ ही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।