Spread the love

प्रयागराज, 22 मार्च| Bumbaaz Boyfriend : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के कटरा इलाके में कुछ युवकों द्वारा बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना रात के समय की है। बाइक पर सवार तीन युवक अशोक साहू के घर पर एक के बाद एक तीन देसी बम फेंके। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए। दिलचस्प बात ये है कि इसके पीछे कोई दुश्मनी नहीं, बल्कि एक लड़की का मामला सामने आया है।

दरअसल, दो दिन पहले कटरा इलाके में कचहरी जाने वाली सड़क पर बाइक पर सवार तीन युवक जनरल स्टोर चलाने वाले अशोक साहू के घर के पास रुके थे। इनमें से दो युवक बाइक पर सवार थे, जबकि एक युवक सड़क पर खड़ा होकर लगातार देसी बम फेंक रहा था। बम फटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए थे और घरों से बाहर नहीं निकले। हालांकि, इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं|

घटना के बाद पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद ACP राजीव यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पाया गया कि युवक कचहरी रोड पर बाइक से गुजरते हुए एक और CCTV में दिखाई दिए। बाद में पुलिस ने युवक की बाइक का नंबर ट्रेस किया, जिससे उनकी पहचान हो गई। कर्नल गंज पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और पूछताछ में तीनों युवकों की लोकेशन का पता चल गया और तीनों गिरफ्तार कर लिए गए।

क्यों बम फेंका, क्या है मामला?

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि इन युवकों का अशोक साहू से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। दरअसल, अदनान नामक युवक की गर्लफ्रेंड उसी इलाके में रहती थी, जिसने हाल ही में मोहल्ले के विरोध के कारण अदनान से बात करना बंद कर दिया था।

इस बात से नाराज होकर अदनान ने अपनी गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि अगर वह बात नहीं करेगी, तो वह पूरे मोहल्ले को बम से धुआं-धुआं कर देगा। शराब के नशे में चूर तीनों युवकों ने इस धमकी को सच करने के लिए अशोक साहू के घर पर बम फेंक दिए, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके|

प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

पुलिस के मुताबिक, ये युवक शराब के नशे में थे और उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं थी। बस, लड़की से बात न करने की वजह से उन्होंने इस तरह का कदम उठाया। ACP राजीव यादव ने बताया कि तीनों युवक कर्नल गंज मुहल्ले के निवासी हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अदनान अपने प्रेम प्रसंग को लेकर मोहल्ले में आता-जाता था, जिसका लोगों ने विरोध किया था और इसी वजह से अदनान ने कदम उठाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के पास से चार-चार यानी कुल 12 जिंदा बम बरामद हुए हैं।