मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। छोटी-छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जान जोखिम में डालकर उफनते नाले और पुल पार कर रहे हैं।
टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने पुलिया के ऊपर पानी बहने के बाद भी बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस बीच धार में फंस गई। जिससे बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गई। किसी तरह यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी।
निवाड़ी में बही बाइक
इधर, निवाडी जिले के कुंवरपुरा में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांव से निकलने वाला नाला उफना गया। गुरुवार सुबह नाला पार करते समय बाइक बह गई। युवक सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, टहरौली का रहने वाला पवन कुशवाहा कुंवरपुरा गांव से टहरौली लौट रहा था। लोगों के मना करने के बाद भी उसने अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी थी। पानी की धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बह गई।