Bus theft viral video India : चलती बस में महिला के बैग से मोबाइल चोरी…CCTV में कैद हुई पूरी वारदात…

Spread the love

बालेश्वर, ओडिशा, 27 मई| Bus theft viral video India : ओडिशा के बालेश्वर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने चलती बस में सफर कर रही महिला के बैग से चुपचाप मोबाइल फोन चोरी कर लिया। यह पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CCTV में कैद हुई चोरी की चालाकी:

घटना खंतापड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो फुटेज में देखा गया कि कैसे एक महिला बड़े ही शातिर अंदाज में दूसरी महिला के बैग से मोबाइल निकालती है और उसे अपने बैग में छिपा लेती (Bus theft viral video India)है। वीडियो के सामने आने के बाद मामला गरमा गया और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

चोरी की आरोपी महिला गिरफ्तार, गिरोह की आशंका:

पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला ओडिशा की नहीं है और वह किसी अन्य भाषा में बात कर रही थी। हैरानी की बात यह है कि उसके साथ 5 से अधिक नाबालिग लड़के-लड़कियां भी मौजूद थे।

पुलिस को शक है कि यह एक संगठित चोरी गिरोह हो सकता है जो बस अड्डों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सक्रिय रहता (Bus theft viral video India)है। गिरोह की गतिविधियां बहरागोड़ा, सोरो, नीलगिरी, शेरगढ़ और बालेश्वर जैसे क्षेत्रों में देखी गई हैं।

जांच जारी, जनता से सतर्क रहने की अपील:

खंतापड़ा पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को ट्रैक करने में जुटी हुई है। पुलिस ने आम जनता से सफर के दौरान सतर्क रहने और अपने कीमती सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।