Business Loan Fair: Gariaband Chamber President handed over memorandum to the bank manager… know the reasonBusiness Loan Fair
Spread the love

गरियाबंद, 01 अगस्त। Business Loan Fair : चेंबर ऑफ कॉमर्स गरियाबंद ईकाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रोहरा ने सोमवार को जिले के अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत व्यापारी लोन मेला आयोजित करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में छोटे, लघु और बड़े उद्यमी है। छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यापारी व्यवसायी है जो मुद्रा योजना का लाभ लेकर अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा की जिले लोन मेला का आयोजन किए तीन चार साल हो गए। अधिकांश व्यापारियों को योजना की सही जानकारी नहीं। जिसके देखत हुए।

शासन की महत्वपूर्ण मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देने और योजना से लाभान्वित करने व्यापारी लोन मेला आयोजित की मांग की गई। इधर, अग्रणी बैंक प्रबंधक ने लोन मेला आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतीक सिंह और दिनेश मयाणी उपस्थित थे।

You missed