Cabinet Meeting: Ministry will open for the first time in Chhattisgarh on Sunday…! Cabinet meeting in a short while... Elections announced on MondayCabinet Meeting
Spread the love

रायपुर, 19 जनवरी। Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक 19 जनवरी को होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रालय में 11:30 बजे बैठक शुरू होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहला मौका होगा जब रविवार को भी मंत्रालय खुलेगा। कैबिनेट बैठक में सभी 10 मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मंत्रालय में मौजूद होंगे।

20 जनवरी को हो सकती है चुनाव की घोषणा

बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में आचार संहिता लग जाएगी। इसी को देखते हुए 19 जनवरी को ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है और कुछ बड़े ऐलान छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किए जा सकते हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार कोई बड़े ऐलान नहीं कर पाएगी और न ही कोई बड़ा फैसला ले पाएगी।

पंचायत चुनाव के लिए 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बैठक की और उसके बाद बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने भी एक बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी, आबकारी विभाग, परिवहन, शिक्षा, पंचायत और नगरीय निकाय विभाग के अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े हुए थे। इस बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव एक महीने में कराए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में हो सकते हैं जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं।

दिसंबर में सरकार ने लिया था बड़ा फैसला

इससे पहले दिसंबर में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा (Cabinet Meeting) फैसला लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने दलहन, तिलहन और गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में पूरी तरह से छूट देने का निर्णय लिया था। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि इससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा।