Spread the love

रायपुर, 12 जुलाई। Cabinet Minister : कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार दिया गया है। यानि केदार कश्यप का पोर्टफोलिया और बढ़ा दिया गया है। उनको नए विभाग का प्रभार मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हे बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा है कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

बता दें कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से यह विभाग खाली हो गया था। अभी तक यह दायित्व खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे थे।