Spread the love

नई दिल्ली, 10 जनवरी। California Fires : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक साथ कई इलाकों में जंगल की आग भड़क उठी है। इस वजह से रिहायशी इलाके भी इसकी जद में आ गए हैं। यहां तक की हॉलीवुड हिल्स पर भी आग की लपटें उठती दिख रही है। जहां कई बड़े सितारों का घर है।

लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। इसी बीच एक वायरल वीडियो में करीब 300 करोड़ रुपये (लगभग $35 मिलियन) की कीमत वाली एक लग्जरी हवेली को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा गया। यह आलीशान संपत्ति अमेरिका की प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर सूचीबद्ध थी।

आग की चपेट में आलीशान हवेली

वीडियो में हवेली चारों ओर से आग की ऊंची दीवारों से घिरी हुई दिखाई दे रही है। इस दृश्य ने लॉस एंजेलिस वाइल्डफायर की भयावहता को उजागर किया है। मंगलवार से फैल रही आग ने शहर के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है।

लॉस एंजेलिस, जो हॉलीवुड और मनोरंजन उद्योग का प्रमुख केंद्र है, इन जंगल की आग से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आग ने पेसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्टाडेना और हॉलीवुड हिल्स जैसे क्षेत्रों को अपनी चपेट में लिया है। तेज़ और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है।

अब तक हुई ये तबाही

इस आग से अब तक कम से कम पांच लोगों की जान जा चुकी है, और 1,00,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। आग से लगभग 1,500 इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, और 42 वर्ग मील (108 वर्ग किलोमीटर) से अधिक क्षेत्र जलकर खाक हो गया है, जो लगभग सैन फ्रांसिस्को (California Fires) के बराबर है।

यूएम में आग

सबसे पहले आग 7 जनवरी को लगी थी। तेज हवाओं के कारण यह फैलती गई। कई स्क्वायर किलोमीटर का इलाका जलकर राख हो गया है। आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं। स्थिति इस कदर विकट थी कि उससे निपटने के लिए लास एंजेलिस अग्निशमन विभाग को अपने उन कर्मियों से भी मदद की अपील करनी पड़ी, जो ड्यूटी पर नहीं थे। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी इटली की यात्रा रद करनी पड़ी। गवर्नर गेविन न्यूजाम ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि कई घर जल गए हैं। उन्होंने वहां आपातकाल की घोषणा कर दी।